The Voice Of Public

कलम हमारी आवाज़ आपकी

IAS Coaching
Traffic Tail SEO services

“विमर्श हिंदी साहित्य सम्मान ” एवं कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

  • शैलेंद्र पाण्डेय “असीम “और आकाश “महेशपुरी ” संयुक्त रूप से विमर्श हिंदी साहित्य सम्मान से हुए सम्मानित।
  • साहित्य को आगे लाने के लिए विमर्श तथा लोक कलाओं को बढ़ावा देने में लोक मंजरी की भूमिका सराहनीय:विनय प्रकाश
  • लोक का प्रतिनिधित्व करते हुए साहित्यकार लोक भावनाओं की करते हैं अभिव्यक्ति – रजनीकांत मणि त्रिपाठी
  • डॉक्टर रामनरेश दुबे,ओम प्रकाश द्विवेदी ओम,डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, पशुपतिनाथ सिंह और राम प्रसाद की रही गरिमामयी उपस्थिति।

कुशीनगर । विमर्श साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था के 51वीं मासिक कवि गोष्ठी एवं लोकमंजरी के स्थापना दिवस के अवसर पर कप्तानगंज के जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामकोला विनय प्रकाश गौड विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, यूएनपीजी कॉलेज के पडरौना के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर रामनरेश दुबे, निराला शब्द सम्मान मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी ओम,असिस्टेंट कमिश्नर पशुपतिनाथ सिंह, संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा विमर्श के अध्यक्ष आर के भट्ट बावरा,उपाध्यक्ष ज्ञानवर्धन गोविंद राव और सचिव जय कृष्णा शुक्ला,उप सचिव आफताब आलम,लोक मंजरी के अध्यक्ष विश्वामित्र भट्ट,महामंत्री आरडी शर्मा,कोषाध्यक्ष डॉ.चंदन कुमार गौड़,जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद, जेपी इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद,मधुर साहित्य सामाजिक काव्य संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन पांडेय, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य मदन मोहन पाण्डेय,के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन किया गया।अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रामनरेश दुबे एवं संचालन हरे कृष्णा पाण्डेय ने किया। जेपी इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। गणेश वंदना विद्यालय के संगीत शिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी गायक आरडी शर्मा ने प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात हिंदी भाषा में श्रेष्ठ रचना करने वाले रचनाकारों को अंगवस्त्र सम्मान पत्र एवं ₹5000 नगद देकर विमर्श हिंदी साहित्य सम्मान 2023 – 24 से सम्मानित किया गया।
इसके अंतर्गत आमंत्रित प्रविष्टियों के आधार पर निर्णायक मंडल के द्वारा श्रेष्ठ रचना के आधार पर लिए गए निर्णय के अनुसार रोहूवा मच्छरगांवा के शैलेंद्र पांडे “असीम “और महेशपुर कुबेर स्थान कुशीनगर के आकाश महेशपुरी को संयुक्त रूप से हिंदी भाषा में श्रेष्ठ रचना के लिए समारोह पूर्वक विमर्श हिंदी साहित्य सम्मान 2023-24 से सम्मानित किया गया ।
कवि सम्मेलन में जनपद के कोने-कोने से आए अपनी कविताएं सुनाई और उपस्थित श्रोताओं से तालियां तथा वाहवाहियां लूटी। गीतकार शैलेंद्र पांडे असीम,शम्भू सजल,हरेंद्र पांडेय,ने अपनी सुंदर गीत प्रस्तुत किए। वहीं अवध किशोर अवधू और उगम चौधरी मगन के हास्य कविताओं पर ठहाके लगते रहे। मधुसूदन पांडेय,अश्वनी द्विवेदी,ने शानदार भोजपुरी रचना पाठ किया।कवयित्री रुबी गुप्ता ने शानदार गजल पढ़ा तो वंदना मद्धेशिया ने अपने गीत से सबको भाव विभोर कर दिया। युवा कभी सुजीत पांडेय के ओज की कविताओं को श्रोताओं ने खूब सराहा। वरिष्ठ कवि मदन मोहन पांडेय की सम सामयिक कविता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कवि जय कृष्ण शुक्ल ने सामाजिक तथा राष्ट्रीय एकता के टूट रहे ताने-बाने को सहजने को लेकर अपनी कविता सुनाइ,जो खूब सराही गई। शायर असलम निज़ामी के शेर पर जबरदस्त तालियां बजी। वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम एवं परमानंद मिश्रा ने अपनी रचना प्रस्तुत की।आर.के.भट्ट “बावरा”, अशोक शर्मा,डॉक्टर बलराम राय,असलम बैरागी,अंगद उदास,ने भी अपनी श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत की। विद्यालय नवोदित कवियों कृतिका कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा,वैभव चौधरी और अजय के द्वारा जब अपनी स्वरचित कविताएं सुनाई गई तो पूरा हाल तालिया से गूंज उठा।
इस अवसर पर विद्यालय के कलाकार देवानंद के द्वारा संस्कार गीत की प्रस्तुति की गई जिसकी बड़ी सराहना हुई।
कवि सम्मेलन के उपरांत मुख्य अतिथि विनय प्रकाश गौड़ ने कहा कि साहित्य को आगे लाने के लिए विमर्श साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था तथा लोक कलाओं को बढ़ावा देने के लिए लोकमंजरी की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। विशिष्ट तिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोक का प्रतिनिधित्व करते हुए साहित्यकार लोक भावनाओं की ही अभिव्यक्ति करते हैं। डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा और श्रीराम प्रसाद ने भी अपने संबोधन में विमर्श साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था तथा लोकमंजरी की सराहना की।
डॉ.चंदन प्रजापति ज्ञानवर्धन गोविंदराव और जय कृष्ण शुक्ल और आर डी शर्मा,आफताब आलम, के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान हुआ। विमर्श के अध्यक्ष आर.के.भट्ट बावरा तथा लोक मंजरी के अध्यक्ष विश्वमित्र भट्ट के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों कवियों एवं श्रोता,विद्यालय परिवार के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

The Voice Of Public
Author: The Voice Of Public

✍️कलम हमारी........📢 आवाज आपकी.......

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *