🛑भाजपा के लिए राजनीति का धर्म जनसेवा है: विश्वरंजन🛑
कसया, कुशीनगर।(मो.असलम की रिपोर्ट)✍️-
भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा सिर्फ़ कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों का स्मरण है। भाजपा के राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा है, सत्ता नहीं।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री डा.सीमा गुप्ता ने शनिवार को अहिरौली बाजार स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित टेकुआटार मण्डल की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष समाज के हर वर्ग तक सेवा का संदेश पहुंचाती है। जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने कहा कि भाजपा की राजनीति का असली धर्म जनसेवा है।यदि हर कार्यकर्ता समाज की एक छोट सी समस्या हल करने का बीड़ा उठाए, तो हमारे गांव, कस्बे और शहर बहुत जल्द सकारात्मक बदलाव देखेंगे।पूर्व जिला सह मीडिया प्रभारी सन्तोष सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष राजेश राव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए मण्डल पदाधिकारीयों की जिम्मेदारी तय कर दिया गया है। कार्यक्रम पार्टी के निर्देशानुसार आयोजित किए जाएंगे। संचालन मण्डल महामंत्री चन्द्रबली गोंड ने किया।इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, अमरनाथ मद्धेशिया,कामता प्रजापति, अविनाश पाण्डेय, वशिष्ठ मुनि तिवारी,अजय शर्मा, सुनील कौशिक, आदित्य तिवारी,प्रदीप दूबे,उषा देवी,भोला रावत,मोनू ओझा आदि उपस्थित रहे।

Author: The Voice Of Public
✍️कलम हमारी........???? आवाज आपकी.......
Post Views: 48



