The Voice Of Public

स्टार पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों से गूँजा स्वतंत्रता दिवस समारोह

कुशीनगर। 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टार पब्लिक स्कूल, पैकौली, सुकरौली, कुशीनगर में बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके उपरांत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन प्रमुख आकर्षण रहे। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण बना दिया।
लगातार चले इस कार्यक्रम का समापन अपराह्न 3:00 बजे हुआ। लगभग कई सौ लोग इसमें उपस्थित रहे और अंत तक उत्साह से जुड़े रहे।
नगर पंचायत सुकरौली के अध्यक्ष राजनीति कश्यप ने कहा कि “देश की आज़ादी हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। बच्चों में आज जो उत्साह दिखाई दे रहा है, वह भारत के उज्ज्वल भविष्य की गवाही देता है।”

इंजीनियर विद्यासागर यादव ने कहा कि “आज का दिन हमें देश के विकास और एकता के संकल्प को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करते हैं।”
स्कूल के डॉयरेक्टर सरताज आलम ने अपने भाषण में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। बच्चों ने जो जोश और देशभक्ति प्रदर्शित की है, वह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना भी है।” साथ साथ ही  एक शायरी के माध्यम से इस देश के एकता को एक सूत्र में बांधने का आह्वान इस तरह किया….

“हवेली झोपड़ी सबका मुकद्दर फूट जाएगा,              अगर ये साथ हिन्दू-मुस्लिमों का छूट जाएगा।           दुआ कीजिए कि हममें प्यार के रिश्ते रहे कायम,            ये रिश्ते टूट जाएंगे तो भारत टूट जाएगा।।

सेवानिवृत फौजी अश्वनी त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि “हमारे देश की असली ताकत हमारी नई पीढ़ी है। यदि बच्चे आज से ही देश के प्रति समर्पण का भाव रखेंगे तो भारत निश्चित रूप से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा।”

 

  • कार्यक्रम में मौजूद हरिकेश भाई (समाजसेवी) ने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्टार पब्लिक स्कूल जिस तरह का शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रखा है वह काबिले तारीफ है।
  • इस कार्यक्रम का मंच संचालन के.डी.अंसारी ने बहुत ही बेहतर और शायरीनुमे अंदाज में किया। कार्यक्रम को सफल और आकर्षक बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया।
    अमानुल्लाह अंसारी, सुरेंद्र चौहान, खुश्बुद्दीन अंसारी, सद्दाम हुसैन, दीपक पासवान ने पूरे आयोजन को व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों को तैयार कराने में शिक्षिकाओं में शहनाज़ मैम, सरिता मैम, सूफिया मैम, अंजू मैम, संध्या मैम और ममता मैम का विशेष योगदान रहा।

    इस कार्यक्रम में नगर पंचायत सुकरौली के अध्यक्ष राजनेति कश्यप, इंजीनियर विद्यासागर यदव,समाजसेवी हरिकेश भाई, जीवन हॉस्पिटल के  संचालक सद्दाम जी , परसिया के ग्राम प्रधान संजय पटेल, बखरा के पूर्व ग्राम प्रधान हरिन्द्र गौतम, इण्डियन पैथोलॉजी के संचालक मकबूल अंसारी, हिन्द फार्मा क्लिनिक के संचालक माजिद अंसारी, गोलू बाबा, दिनेश यादव, कमरुद्दीन, सिराजुद्दीन, इंसाफ अली, वहीद अंसारी, खलकुजमा, तूफानी सहित अनेक समाजसेवी, ग्राम प्रधान और भारी संख्या में ग्रामवासी  व प्यारे प्यारे बच्चे मौजूद रहे। साथ ही पत्रकार जगत से भी सम्माननीय साथियों की उपस्थिति रही।
    मनोज यादव (दैनिक भास्कर डिजिटल), मनोज तिवारी (अमर उजाला), गंगासागर शुक्ला (दैनिक जागरण) और जगदीश सिंह (निर्वाण टाइम्स) ने कार्यक्रम का अवलोकन किया और विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की।

    कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, समाजसेवियों, ग्रामवासियों और पत्रकार साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति और सहयोग ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

The Voice Of Public
Author: The Voice Of Public

✍️कलम हमारी........???? आवाज आपकी.......

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *