(✍️गीता सरीन)
चेन्नई। विख्यात ग्रैंड रेकी मास्टर डॉक्टर छवि कालरा ने अपने अथक प्रयासों और लगन के बलबूते प्राप्त उपलब्धियों की श्रंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए काउंसलिंग के क्षेत्र में थेरेपी मास्टर कोर्स सफलतापूर्वक संपन्न करके प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
उन्होंने अपने विवेक के बल पर उत्तम से अत्युत्तम कर गुजरने की चाह में कोई कोर-कसर न छोड़ते हुए काउंसल इंडिया द्वारा यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया है।
डॉक्टर छवि ने बताया कि काउंसलिंग के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार लाकर उसे और बेहतर बनाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
किसी व्यक्ति या समूह की समस्याओं के समाधान और जीवन की चुनौतियों से निपटने में परामर्श द्वारा मदद करके वो अपने आस-पास के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती हैं।
काउंसल इंडिया ने उन्हें यह प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनके स्वर्णिम उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उनकी इस बड़ी सफलता पर विभिन्न क्षेत्रों से अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं शुभचिन्तकों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Author: The Voice Of Public
✍️कलम हमारी........???? आवाज आपकी.......



