संवाददाता(SARTAJ ALAM ‘JOURNALIST’)। मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में ब्रह्मदेव बरई के छोटे पुत्र धनंजय ब्रह्मदेव बरई को “Environmental Health and Safety” जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है।
🌑परिजनों और मित्रों में खुशी की लहर
पुरस्कार की घोषणा होते ही परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाईयाँ और आशीर्वाद दिया। ब्रह्मदेव बरई ने गर्व प्रकट करते हुए कहा कि—
“ईश्वर मेरे बेटे को सफलता की और भी ऊँचाइयों पर ले जाए, यही मेरी कामना है।”
🌑देश-विदेश से मिली शुभकामनाएँ
इस सम्मान पर भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में रह रहे शुभचिंतकों ने भी संदेश भेजकर हर्ष व्यक्त किया। परम आदरणीय सी.एल. शास्त्री और परम मित्र वकील गुप्ता ने शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि विदेश में रहते हुए भी उन्होंने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है, वह अविस्मरणीय है।
🌑🌑पत्रकार सरताज आलम की शुभकामना
इस अवसर पर सरताज आलम ‘पत्रकार’ ने भी हार्दिक बधाई संदेश प्रेषित किया। उन्होंने कहा—
“धनंजय ब्रह्मदेव बरई की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे समाज का गर्व है। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि वे आगे भी निरंतर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करें और देश-समाज का नाम रोशन करते रहें।”
🌑समाज के लिए प्रेरणा
धनंजय की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। “Environmental Health and Safety” सम्मान प्राप्त कर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम, लगन और प्रतिबद्धता के बल पर कोई भी ऊँचाई हासिल की जा सकती है।
ब्रह्मदेव बरई जी ने सभी शुभेच्छुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आप सबका स्नेह और आशीर्वाद ही हमारे परिवार की सबसे बड़ी पूँजी है।”

Author: The Voice Of Public
✍️कलम हमारी........???? आवाज आपकी.......



