The Voice Of Public

????????????तीन दिवसीय मेला के व विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

 ????-जम्मू कश्मीर के पहलवान जावेद गनी और अगरा के पहलवान एकल के बीच रोमांचक मुकाबला रहा 

कसया, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के बनकटा बाजार में गोवर्धन मेला पूजा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन सोमवार को विराट कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रांतों के पहलवानों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,एडीजी न्यायधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ल ग्राम प्रधान मैनेजर गुप्ता, नौशाद उर्फ गुड्डू, इमरान खान, नदीम शेख ने संयुक्त रुप से पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराया । विशिष्ट अतिथि नीतेश पांडेय, शंभु शरण सिंह,संजय चौरसिया, योगेंद्र प्रसाद, संतोष कुशवाहा, द्वारा भी संयुक्त रूप से पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत का पुराना और परंपरागत खेल है, जिसमें अपनी क्षमता स्वयं दिखाने का मौका मिलता है। मुकाबलों में सबसे रोमांचक मुकाबला के जम्मू कश्मीर के पहलवान जावेद गनी और अगरा के पहलवान एकल के बीच रहा। इसके अलावे राजस्थान के पहलवान सुशील, बनारस के पहलवान दानिश को, मुमताज पहलवान गोपालगंज के मथुरा के पहलवान सूरज को, उत्तराखंड के पहलवान हरिंदर पांडेय ने अख्तर पहलवान को, हनुमान गढ़ी के पहलवान बाबा बजरंगी ने जौनपुर के पहलवान धर्मेंद्र को असमान दिखाया। कुश्ती प्रतियोगिता का निर्णायक बिजेंद्र यादव रहे। अन्त में सभी पहलवानों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान गुड्डू, ऊर्फ इमरान, महबूब मंजर, आमोद पाण्डेय, अभिषेक सोनी, अभिषेक जायसवाल, बबलू मद्धेशिया, नितेश वर्मा विजेंद्र यादव, महेंद्र गौंड, रवि जायसवाल, संतोष मद्धेशिया, उपेंद्र कुशवाहा, सरवन गुप्ता, संतोष कुशवाहा, बैरिस्टर मद्धेशिया,अलाउद्दीन, आदि लोग मौजूद रहे।

The Voice Of Public
Author: The Voice Of Public

✍️कलम हमारी........???? आवाज आपकी.......

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *